बिजली संकट बंद कराएगा 25 फीसद छोटे कारोबार : एसोचैम
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | 

नई दिल्ली| बिजली के गंभीर संकट के कारण कई राज्यों में 25 प्रतिशत से ज्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को अपना कारोबार बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस आशय की आशंका जाहिर करते हुए उद्योग संगठन एसोचैम ने कहा है कि खास तौर से उत्तर भारत के राज्यों की ऐसी इकाइयों पर असर पड़ सकता है। एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बिजली संकट से सबसे ज्यादा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली प्रभावित हो रहे हैं।
पिछले सप्ताह जारी अपनी रिपोर्ट में एसोचैम ने कहा था कि उत्तरी भारत के राज्यों में बिजली की धड़ल्ले से हो रही कटौती के कारण औद्योगिक उत्पादन में 40 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है।
बिजली के गंभीर संकट कारण उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में औद्योगिक उत्पादन गिर सकता है, क्योंकि इन राज्यों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।