businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाइम की 2024 की वैश्विक सूची में 22 भारतीय कंपनियां

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 22 indian companies in time 2024 global list 669477नई दिल्ली । प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका की शुक्रवार को जारी 2024 की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में भारत की 22 कंपनियों को जगह मिली है।

इस सूची को तैयार करने के लिए कंपनियों के आकलन के लिए सस्टेनेबिलिटी में पारदर्शिता, कर्मचारियों की संतुष्टि और राजस्व वृद्धि को आधार बनाया गया है।

सूची में अमेरिकी कंपनी एप्पल को पहला स्थान दिया गया है। दूसरे स्थान पर आयरलैंड की एक्सेंचुअर और तीसरे स्थान पर अमेरिका की ही माइक्रोसॉफ्ट है। इसके अलावा शीर्ष पांच में क्रमशः जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन का स्थान है।

इलेक्ट्रिसिटी डी फ्रांस, अमेरिकन एक्सप्रेस, मेटा प्लेटफॉर्म्स, सिमेनस और जेपी मॉर्गन क्रमशः छठे से 10वें स्थान पर हैं।

भारतीय कंपनियों में टाइम की सूची में आईटी कंपनियों का जलवा रहा। एचसीएल टेक सबसे ऊपर 112वें स्थान पर है। इंफोसिस 119वें और विप्रो 134वें स्थान पर है। महिंद्रा समूह को 187वां स्थान दिया गया है।

इसके बाद बैंकिंग क्षेत्र की तीन कंपनियों को जगह मिली है। एक्सिस बैंक 504वें, भारतीय स्टेट बैंक 518वें और आईसीआईसीआई बैंक 525वें पायदान पर है।

इस सूची में अन्य भारतीय कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो (549), कोटक महिंद्रा बैंक (551), आईटीसी (586), हीरो मोटोकॉर्प (597), रिलायंस इंडस्ट्रीज (646), मदर्सन समूह (697), अदाणी समूह (736), एनटीपीसी (752), यस बैंक (783), बैंक ऑफ बड़ौदा (850), गोदरेज एंड बॉयस (921), बजाज समूह (952), सिप्ला (957), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (987) और एमआरएफ (993) को भी जगह मिली है।

--आईएएनएस
 

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]