businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईएसआईसी से नवंबर में जुड़े 16.07 लाख कर्मचारी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 1607 lakh employees joined esic in november 698744नई दिल्ली । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के शुक्रवार को जारी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में 16.07 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं, जिनमें से 47 प्रतिशत से अधिक 25 वर्ष की आयु तक के युवा कर्मचारी हैं, जो दिखाता है कि देश में नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं और आर्थिक विकास हो रहा है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नवंबर 2024 के महीने में 20,212 नई संस्थाओं को ईएसआई योजना के दायरे में लाया गया है। इससे अधिक वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

सालाना आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि शुद्ध पंजीकरण में नवंबर 2023 के मुकाबले 0.97 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बयान में आगे कहा गया कि नवंबर के दौरान जोड़े गए कुल 16.07 लाख कर्मचारियों में से 7.57 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.11 प्रतिशत है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

पेरोल डेटा के लिंग आधारित विश्लेषण से पता चलता है कि नवंबर में ईएसआईसी में महिलाओं का शुद्ध पंजीकरण 3.28 लाख था। इस दौरान 44 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का भी पंजीकरण हुआ है।

ईएसआईसी के आंकड़े इस सप्ताह जारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़ों से मेल खाते हैं, जिसमें नवंबर 2024 में 14.63 लाख सदस्यों की शुद्ध वृद्धि देखी गई है, जो अक्टूबर के इसी आंकड़े की तुलना में 9.07 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

ईपीएफओ के पेरोल डेटा से पता चलता है कि नवंबर में 18-25 आयु वर्ग के लोगों की संख्या में 5.86 लाख की वृद्धि हुई है, जो पिछले महीने अक्टूबर की तुलना में 7.96 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, सालाना आधार पर नवंबर 2023 की तुलना में शुद्ध सदस्य वृद्धि में 4.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो रोजगार के अवसरों में वृद्धि और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

--आईएएनएस

 

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]