"जनधन योजना के तहत बैंकों मे 1500 करोड रूपए जमा"
Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2014 | 

न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनधन योजना के तहत बैंकों में अबतक करीब 1500 करोड रूपए जमा हुए हैं जबकि लोग शून्य धनराशि से भी नया खाता खुलवा सकते थे। पिछले माह शुरू की गई महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जनधन योजना का लक्ष्य छह माह के अंदर देश में हर परिवार में कम से कम एक बैंक खाता खोलने का है।
मेडिसन स्क्वायर गार्डन में करीब 20 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना में करीब चार करोड नए खाते खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में आधे से ज्यादा परिवारों के पास बैंक खाते नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोग शून्य धनराशि से भी खाता खुलवा सकते थे लेकिन उन्होंने करीब 1500 करोड रूपए जमा किया। मोदी ने कहा कि बोहरा मुसलमान जानते हैं कि साहूकार लोगों के साथ क्या कर सकते हैं क्योंकि बोहरा मुसलमान मुख्यत: कारोबार में हैं। प्रधानमंत्री ने 28 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ करते हुए कहा था कि इसका लक्ष्य गरीबों को बैंक खाता उपलब्ध कराकर वित्तीय अस्पृश्यता दूर करना है।