छत्तीसगढ़ के रायपुर में मई 2025 में होगा 13वां फार्मा फेयर, इंडियन फार्मा फेयर का ऐलान
Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2025 | 
रायपुर। इंडियन फार्मा फेयर ने ऐलान किया है कि 13वां फार्मा फेयर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मई 2025 में होगा। इसमें देशभर से फार्मा सेक्टर से जुड़ी मैन्युफैक्चर कंपनियां, मार्केटिंग कंपनियां और इस बिजनेस से जुड़े लोग शामिल होंगे। इस फेयर के दौरान वे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बी टू बी यानि बिजनेस टू बिजनेस समझौते कर सकेंगे।
इंडियन फार्मा फेयर के निदेशक बी.एस. भंडारी ने बताया कि रायपुर में होने वाले 13 वें फार्मा फेयर के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस फेयर को विशाल स्तर पर किया जाएगा। इस आयोजन की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द कर दिया जाएगा। इस फेयर में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, जम्मू कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत विदेशी कंपनियों के भी शामिल होने की सहमति दी है।
उन्होंने बताया कि हाल ही 10-11 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ऐंटरटेनमेंट पैराडाइज में इंडियन फार्मा फेयर का 12वां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन को राजस्थान केमिस्ट एलायंस का समर्थन प्राप्त हुआ। समापन समारोह में राजस्थान के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे।
भंडारी ने बताया कि इस आयोजन में फार्मास्युटिकल उद्योग की 70 से अधिक प्रमुख विनिर्माण और विपणन कंपनियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने नवीनतम उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शनी फार्मा उद्योग के लिए व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और नए अवसर प्रदान करने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई।
नेक्सकेम बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र सिंह चौधरी ने इंडियन फार्मा फेयर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह फेयर भारत में फार्मा उद्योग के विकास को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो रहा है। प्रदर्शनी में जोधपुर के फार्मा एतंरप्रन्योर डॉ. अशोक गौड़ ने भी भाग लिया।
डॉ. गौड़ ने कहा, "इंडियन फार्मा फेयर न केवल फार्मा कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए नए अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करता है। डॉ. गौड़ ने फार्मा फेयर को व्यापार वृद्धि और नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने आयोजन समिति, विशेषकर देवेंद्र सिंह चौधरी और बी.एस. भंडारी, का आभार व्यक्त किया।
- खासखबर नेटवर्क
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]