क्वायर बोर्ड की हीरक जयंती पर 10 रूपये का सिक्का जारी होगा
Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2014 | 

केंद्र सरकार क्वोयर बोर्ड की हीरक जयंती पर 10 रुपये का सिक्का जारी करेगी। अभी इसकी ढलाई हो चुकी है। क्वोयर बोर्ड ने 60 साल पूरे कर लिए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार ने क्वोयर बोर्ड की हीरक जयंती के अवसर पर 10 रुपये के सिक्के की ढलाई करवाई है। रिजर्व बैंक जल्द ही इसे बाजार में उतार देगा।
रिजर्व बैंक के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने 20 फरवरी 2014 की तिथि से प्रकाशित गजट में इस सिक्के का विस्तृत विवरण अधिसूचित किया है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि यह सिक्का सिक्का अधिनियम 2011 के तहत वैध होगा और पूर्व में जारी 10 रुपये के सिक्के की भी वैधता बरकरार रहेगी।