businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर में चौथे महीने भी वृदि्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
  wholesale price index goes up continously for fourth monthनई दिल्ली। दिसंबर महीने में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर नकारात्मक 0.73 फीसदी रही, जो नवंबर में नकारात्मक 1.99 फीसदी थी। यह जानकारी गुरूवार को जारी एक आंकडे से मिली। लगातार चौथे महीने थोक महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है हालांकि अब भी यह नकारात्मक है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक के आंकडों के मुताबिक, अप्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.17 फीसदी रही, जबकि ईंधन और विनिर्माण महंगाई दर क्रमश:नकारात्मक 9.15 फीसदी और नकारात्मक 1.36 फीसदी रही।

गैरप्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तीन तिमाहियों के लिए 9.39 फीसदी थी। वहीं, विनिर्मित खाद्य उत्पादों की महंगाई दर दिसंबर में 1.98 फीसदी रही, जबकि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तीन तिमाहियों में यह 3.12 फीसदी रही। दलहन की थोक महंगाई दर 55.64 फीसदी, सब्जियों की 20.56 फीसदी और प्याज की 25.98 फीसदी रही। इस दौरान आलू हालांकि 34.99 फीसदी सस्ता हुआ।

उपभोक्ता महंगाई दर भी बढी

 दो दिन पहले जारी आंकडों के मुताबिक दिसंबर महीने की उपभोक्ता महंगाई दर भी बढकर 5.61 फीसदी दर्ज की गई है, जो नवंबर में 5.41 फीसदी थी।