इंडियन ऑयल घाटे से बाहर, 2,523 करोड का शुद्ध लाभ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में वह घाटे से बाहर आ गई है और उसे 2,523 करोड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे अप्रैल-जून 2013 तिमाही में 3,093 करोड रूपये का घाटा हुआ था।
बयान में कहा गया,मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले शुद्ध लाभ में वृद्धि मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढाव और अपेक्षाकृत कम ब्याज की वजह से हुई। आलोच्य अवधि में कंपनी की संचालन आय 1,24,957 करोड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,10,467 करोड रूपये थी। आईओसी के अध्यक्ष बी अशोक ने कहा,इंडियन ऑयल ने अप्रैल-जून 2014 में 1.9772 करोड टन उत्पाद बेचे जिसमें निर्यात भी शामिल है। कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3.58 फीसदी तेजी के साथ 340.95 रूपये पर बंद हुए।