हमें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया: माल्या
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2014 | 

नई दिल्ली। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इरादतन डिफाल्टर घोषित किए जाने पर तिलमिलाए यूबी ग्रूप के चेयरमैन विजय माल्या ने बैंक के इस कदम से असहमति जताते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। यहां यूनाइटेड ब्रेवरीज की वार्षिक आम बैठक के बाद माल्या ने संवाददाताओं से कहा, हमें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। आज यूनाइडेट ब्रूवरीज की एजीएम के दौरान विजय माल्या ने कहा कि वो यूनाइटेड बैंक के खिलाफ हर जरूरी कानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं। विजय माल्या ने यूनाइटेड बैंक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो बैंक ग्रीवांस रीड्रेसल कमिटी के फैसले से सहमत नहीं हैं। यूनाइटेड बैंक ने पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। वहीं यूबी ग्रूप-डियाजियो के बीच विवाद की खबरों को खारिज करते हुए यूनाइडेट ब्रूवरीज के चेयरमैन विजय माल्या ने मामले पर भी अपनी सफाई दी है। विजय माल्या ने कहा है कि यूबी ग्रूप और डियाजियो के बीच कोई विवाद नहीं है जो भी मामला उठा था उसकी जांच चल रही है।