businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की आय वित्त वर्ष 26 में 8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india hospitality sector revenue expected to grow 8 per cent in fy26 report 727921नई दिल्ली । भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की आय वित्त वर्ष 26 में 6-8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। यह जानकारी सोमवार को जारी आईसीआरए की रिपोर्ट में दी गई।  
रिपोर्ट में बताया गया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की आय में बढ़त तब देखने को मिल रही है, जब सेक्टर की आय वृद्धि दर करीब तीन वर्षों से दोहरे अंक में बनी हुई है।
आईसीआरए का अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 में पूरे भारत में प्रीमियम होटलों में ऑक्यूपेंसी 72-74 प्रतिशत रहेगी, जो वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में देखे गए 70-72 प्रतिशत के स्तर से थोड़ा अधिक है।
वित्त वर्ष 26 में प्रीमियम होटलों के लिए औसत कमरे का किराया (एआरआर) बढ़कर 8,200-8,500 रुपए हो जाने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2025 में यह 8,000-8,200 रुपए था। इसकी वजह आपूर्ति में कमी और कई होटलों में रेनोवेशन और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है।
आईसीआरए लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जितिन मक्कड़ ने कहा, "घरेलू ट्रैवल, बैठकों, कॉन्फ्रेंसों और प्रदर्शनियों की तीन वर्षों की मजबूत मांग के बाद भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की वृद्धि वित्त वर्ष 2026 में सालाना आधार पर 6-8 प्रतिशत पर सामान्य होने का अनुमान है।"
उन्होंने आगे कहा, "अप्रैल 2025 में आतंकवादी हमलों और उसके परिणामस्वरूप मई 2025 में उत्तर और पश्चिम भारत में अनिश्चितता बढ़ने से कैंसिलेशन में वृद्धि हुई है, लेकिन इसका प्रभाव काफी हद तक अस्थायी और स्थानीय रहा है। हाल के हफ्तों में संघर्ष में कमी के बाद सेंटीमेंट में भी सुधार हुआ है।"
रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकवादी हमलों के बाद अगले कुछ महीनों में भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में कमी आने की उम्मीद है, लेकिन उसके बाद इसमें धीरे-धीरे सुधार होने का अनुमान है। हालांकि, घरेलू पर्यटन अब तक मुख्य मांग का चालक रहा है और निकट भविष्य में भी ऐसा ही रहने की संभावना है।
--आईएएनएस
 

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]